प्रेस क्लब राजोद की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति हुआ गठन
*अध्यक्ष आजाद अग्निहोत्री तो सचिव अशोक नायमा को बनाया*
राजोद से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद बस स्टैंड स्थित शासकीय स्कूल परिसर में आयोजित बैठक के दौरान प्रेस क्लब राजोद की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में आजाद अग्निहोत्री को प्रेस क्लब का नवीन अध्यक्ष तथा पवन वीर को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वही अशोक नायमा को सचिव, राहुल राठौड़ को सहसचिव, तथा अशोक जैन को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं रमेश रजक को प्रेस क्लब का संरक्षक मनोनीत किया गया! प्रेस क्लब के निर्वाचन पर सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं। एवं प्रेस क्लब को संगठित एवं सशक्त रूप से आगे बढ़ाने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए।

उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में उपस्थित नंदराम नायमा, डॉ. सागर सोलंकी, राजेंद्र सिंह, यामीन मंसूरी, मुकेश अंबानी, कृष्णा जायसवाल सहित प्रेस क्लब के सभी साथियों ने पदाधिकारीयों को बधाई दी !


More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये