*12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ सामुहिक सुर्य नमस्कार स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जरूरी है सुर्य नमस्कार*
*सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया || स्वामी विवेकानंद जी का जीवन और उनके साहित्य का एक-एक शब्द राष्ट्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है उनकी शिक्षा उनके विचार राष्ट्र की एकता को मजबूत करते हैं, और युवाओं में शक्ति का सूत्रपात करते हैं उन्हें मजबूत बनाते हैं*
सरदारपुर – युवाओं के प्रेरणास्रोत और भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित करने वाले स्वामी विवेकानंद जी की जन्म – जंयती पर हुआ शासकीय स्कूलों में सामुहिक सुर्य नमस्कार का आयोजन। भोपाल से प्रसारित रेडियो कार्यक्रम अनुसार सामूहिक वंदे मातरम के साथ स्वामी विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन में दिए गए भाषण के अंश, माननीय मुख्यमंत्री महोदय का संदेश सभी को सुनाया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम की तीन तीन आवृतियां की गई राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। स्वामी जी के विचारों के बारे में, योग के महत्व के बारे में अपने-अपने विचार रखें।स्वामी विवेकानंद जी ने ज्ञान,साहस और कर्तव्यभाव के माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की चेतना जगाई। उनके आदर्श आज भी युवा पीढ़ी को सेवा, समर्पण और विकसित भारत के निमार्ण की दिशा में प्रेरित करते हैं।यह भव्य आयोजन नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर रानीखेडी एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीखेडी पर सामुहिक सुर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ जिसमें शिक्षक, विद्यार्थी और पत्रकार शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुर्य नमस्कार का रेडियो के माध्यम से किया।
इस आयोजन में कन्या शाला खेल प्रभारी हरीनारायण चौहान , प्राचार्य जितेन्द्र कुमार शर्मा,आत्माराम मेहता ,पल्लवी पगारै,नंदराम मदारीया, सुल्तान सिंह मेड़ा, प्रहलाद पाटिदार, वर्षा पवार,विशाखा दुबे,चेतन चौहान,अमन पाल, विकास व्यास,रेखा मालीवाड सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाए उपस्थित थे। बालक हाई सेकंडरी स्कूल योग प्रभारी राकेश बरैलीया , वरिष्ठ पत्रकार नंदराम नायमा, आजाद अग्निहोत्री, अशोक नायमा, राहुल राठोड़ , कृष्णा जायसवाल,पिंटु जायसवाल,प्राचार्य अनिता मेडा, परमानंद बग्गड, कलीम कुरेशी,राधेश्याम सोलंकी, महेश सोलंकी,सम्पालसिंह मोरी नेहा पाठक, सपना टॉक, राजकुमारी रतनावत, भारती जाटव, रीना रात लिया ,ओंकार चरण सहित उपस्थितजनों को सुर्य नमस्कार क्रियाएं की।
सामूहिक सुर्य नमस्कार में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, पत्रकारगण सहित बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड पर भी हुआ। सामुहिक सुर्य नमस्कार का कार्यक्रम। प्रधान अध्यापक विनोद वैष्णव, रमाकांत दैरार्श्री, राजेश बैरागी, रमेश प्रजापत, सुंदर धनोलिया, हेमलता गामड़, लक्ष्मी डामर सहित स्कूली छात्राएं उपस्थित थीं। समापन सत्र में सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को स्वल्पाहार प्रदान किया गया।कार्यक्रम का मूल उद्देश्य उन्हें एक स्वस्थ, संयमित तथा अनुशासित जीवनशैली की ओर प्रेरित करना रहा।


More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये