अभाविप द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का हुआ समापन
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजोद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती (युवा दिवस) के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन संग्राम क्रिकेट ग्राउंड साजोद में किया गया । जिसमें प्रमुख से जिला कलामंच टोली सदस्य भानु मेहता, राजोद सरपंच जितेंद्र गामड़ , सचिव भारतसिंह सोलंकी , प्रो प्रदीप जी बैरागी , अमन कॉवलिया ,नगर अध्यक्ष दीपक धाकड़ व नगर मंत्री विनोद जायसवाल , उपस्थित रहे। भानु मेहता ने बताया कि खेलकूद का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक हैं। खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही टीम भावना व प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है , हर छात्र को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि यह न केवल शारीरिक ताकत को बढ़ाता है, बल्कि टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं का भी विकास करता है
विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के हित के लिए व उनके सर्वागीण विकास के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती है। इस वर्ष अभाविप राजोद ने 10 जनवरी से 11 जनवरी तक दो दिवसीय खेल महोत्सव में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की थी
राजोद क्षेत्र के समस्त शासकीय व अशासकीय विद्यालयों की टीमों ने इसमें भाग लिया है। दूसरी बार इस तरह की विद्यालय स्तर प्रतियोगिता राजोद में आयोजित हुई , इस खेल महोत्सव में कुल 8 टीमो ने भाग लिया था। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में आदर्श धाकड़ विद्या पीठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 130 रन का लक्ष्य रखा , वही लक्ष्य का पीछा करते हुए शक्ति विद्या पीठ के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 104 रन ही बना सकी। क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार आदर्श धाकड़ विद्या पीठ धारसिखेड़ा , द्वितीय पुरस्कार शक्ति विद्या पीठ राजोद ने तथा तृतीय पुरस्कार सुराज कान्वेंट स्कूल राजोद ने प्राप्त किया। वही पूरे टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने मनीष सिंगार को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में चांदी की अंगूठी प्रदान की गई। टूर्नामेंट का आभार व्यक्त नगर मंत्री विनोद जायसवाल द्वारा किया गया।

More Stories
आष्टी गाव में ST महामंडळ के गैर जिम्मेदारी से निजी वाहन चालक की बढ रही मनमानी
चपाराळा वन्यजीव अंतर्गत फ़ॉरेस्ट गार्ड द्वारा ईल्लूर परिक्षेत्र में लोगो की हो रही उपेक्षा
अमर भाऊ बोडलावार और श्रीमती वैष्णवी अमर बोडलावार द्वारा मकर संक्रांती की गाववासीयो को हार्दिक शुभकामनाये