प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

धौलपुर, 13 जनवरी। राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म द्वारा पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत विशनौदा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याएं, मांगें एवं सुझाव सुने।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा जनसरोकारों से सीधे संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से प्रदेशभर में मंत्रियों द्वारा अपने-अपने प्रभार जिलों में रात्रि चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आयोजित इस चौपाल में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीणों को राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
रात्रि चौपाल को संबोधित करते हुए बेढ़म ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को आर्थिक संबल देने के लिए किसान सम्मान निधि की राशि राजस्थान में 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपये की गई है तथा भविष्य में इसे 12 हजार रुपये तक किए जाने का लक्ष्य है। किसान सम्मान निधि की राशि खाते में आते ही किसान के चेहरे पर खुशी दिखाई देती है।
उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना से वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिला है, वहीं लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है। किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ईआरसीपी परियोजना के प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर द्वितीय चरण के टेंडर जारी किए जा चुके हैं।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सरकार निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओं को पूरा कर रही है, जिससे गांव का हर योग्य युवा सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि पशु एंबुलेंस सेवा एक कॉल पर घर पहुंचकर पशुपालकों को राहत प्रदान कर रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन के प्रति संवेदनशील रहते हुए सकारात्मक व्यवहार अपनाएं तथा समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम विशनौदा को नशामुक्त एवं पूर्ण साक्षर गांव बनाने का सामूहिक संकल्प लेने का आह्वान किया।
चौपाल के दौरान लगभग 25 परिवाद प्रभारी मंत्री के समक्ष आए जिनमें ग्राम विशनौदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के लिए पृथक भवन बनाने, तथा मोरोली का पूरा से भगत का पूरा तक डामरीकृत सड़क निर्माण की मांग प्रमुख रही। इस पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भिजवाने तथा सभी परिवादों का समयबद्ध फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री श्री बेढ़म ने डिजिटल लाइब्रेरी का किया शुभारंभ
जिला प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने इस दौरान विष्णोदा में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए ज्ञान का आधुनिक और सुलभ माध्यम बनेगी। डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से ई-बुक्स, प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री, पत्र-पत्रिकाएं, ऑनलाइन जर्नल एवं इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन का अवसर मिलेगा। उन्होंने युवाओं से इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी, जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, उपवन संरक्षक वी चेतन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ए एन सोमनाथ, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, उपखण्ड अधिकारी बाड़ी भगवत शरण त्यागी, विधायक बाड़ी जसवंत सिंह गुर्जर, मोतीलाल मीणा, जिला अध्यक्ष भाजपा राजवीर सिंह, पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, डॉ. शिवचरण कुशवाह, नीरजा शर्मा, सुखराम कोली सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

More Stories
*जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा प्रदेश का आगामी बजट – जोगाराम पटेल*
नारी शक्ति ही प्रदेश की प्रगति का आधार है। हमारी सरकार women-led development के इसी विजन को विकास की धुरी बना रही है। इसी विजन को लेकर आज मुख्यमंत्री कार्यालय में आगामी बजट के संदर्भ में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की। राजस्थान सरकार की अधिकांश योजनाओं के केंद्र में माताएँ, बहनें और बेटियाँ हैं। प्रदेश की प्रगति में हमारी मातृशक्ति की भाग
महाराष्ट्र राज्य जिला गडचिरोली आष्टी गाव में मकर संक्रांती के पर्व पर आष्टी पोलीस स्टेशनं द्वारा सुरक्षित और सुखमय शुभकामनाये…..