अब होटलों पर लाजों को रोजाना करने होंगें ज़रूरी ये काम

उज्जैन शहर के सभी होटल / धर्मशाला /लॉज मालिकों एवं संचालको को उज्जैन पुलिस द्वारा सख्त हिदायत दी जाती है कि उनके होटल /लॉज /धर्मशाला मैं जो यात्रीगण ठहरने हेतु आते हैं उनका पूर्ण (नाम, पता, मो. न., आने जाने का समय, ठहरने का कारण इत्यादि) रजिस्टर में इंद्राज करें ।साथ ही होटल / धर्मशाला /लॉज में ठहरने समूह में आए व्यक्तियो अथवा परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के पहचान पत्र की छाया प्रति आवश्यक रूप से रिकॉर्ड मे रखे तथा इसकी जानकारी संबंधित थाने को हार्ड कॉपी सहित रोजाना भेजना सुनिश्चित करें । ऐसा ना करने पर होटल / धर्मशाला /लॉज मालिकों एवं संचालको के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जावेगी*।
इऱफान अन्सारी उज्जैन
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा