
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किये जा रहे कोविड-19 का वेक्सिनेशन का लाभ 112 दर्शनार्थियों द्वारा लिया गयाउज्जैन 16 सितम्बर 2021। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिदिन मंदिर दर्शन हेतु आने वाले दर्शनाथियो का कोविड-19 का वेक्सिनेशन किया जा रहा हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कोविड के नियमों का पालन करते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं हेतु शंख द्वार के पास फेसिलिटी सेंटर में वेक्सिनेशन की व्यवस्था की गई है। दर्शनार्थियों द्वारा इस व्यवस्था की सराहना की जा रही हैं। साथ ही श्रध्दालुओं ने इस व्यवस्था को श्री महाकालेश्वर भगवान के प्रसाद का रूप बताया और कहा कि, मंदिर परिसर में इस व्यवस्था का लाभ लेकर वह प्रसन्न है और श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को इस कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड ने जानकारी देते हुए बताया कि, श्री आशीष सिंह, अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के दिशा-निर्देशन में मंदिर परिसर में वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किया गया हैं। जिसका श्रद्धालुओं द्वारा दोहरा लाभ प्राप्त किया जा रहा है । 16 सितम्बर को कोविड-19 का वेक्सिनेशन मंदिर के फेसिलिटी सेन्टर में प्रारम्भ किया गया है। जिसके पहले दिन समाचार लिखे जाने तक 112 से दर्शनार्थियों ने इस सुविधा का लाभ लिया । ज्ञात हो कि, मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के कोविड वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट की जॉच की जा रही हैं। जिन श्रद्धालुओं को प्रथम या द्वितीय वेक्सिन का डोज नहीं लगा है तो ऐसे श्रद्धालुओं का वेक्सिनेशन किया जाकर दर्शन हेतु प्रवेश दिया जा रहा हैं।
उज्जैन से इरफान अंसारी की रिपोर्ट
जानकारी
गौरी जोशी ने दी
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश