थाना महाकाल पुलिस ने दिलवाया दुखी माँ को न्याय। बिछड़ी माँ और बेटी का मिलन।
उज्जैन पुलिस द्वारा 3 दिन से परेशान पीड़िता को अपनी बच्ची से मिलाकर संतुष्ट किया गया।सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस आमजन के साथ मानवता का धर्म निभाने में हरदम रहती है तत्पर।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह , नगर पुलिस अधीक्षक महाकाल सुश्री पल्लवी शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाकाल मुनेंद्र गौतम के नेतृत्व में शहर में कानून व्यवस्था बनाने एवं आम जनता के हर मुश्किल समय में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
हम आप को बता।दें
थाना महाकाल क्षेत्र में एक दम्पति के बीच विवाद बढ़ गया और पति ने पत्नी के साथ मारपीट की। इस घटना की शिकायत करने पीड़िता थाना महाकाल में आयी , उसी दौरान पीड़िता का पति अपनी दो साल की बच्ची को लेकर भाग गया।पीड़िता को जब यह बात पता चली ,तभी पीड़िता थाने पहुंची और घटना की जानकारी महाकाल थाना प्रभारी को दी, छोटी सी बच्ची को उसके पिता द्वारा इस तरह ले जाने के मार्मिक मामले को थाना प्रभारी ने बेहद गंभीरता से लिया और तुरंत बच्ची और उसके पिता की तलाश शुरू कर दी, पुलिस ने उक्त पति के दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाकर जानकारी जुटाई तो पता चला वह रतलाम में रुका है।
थाना प्रभारी ने तत्काल ही रतलाम पुलिस की मदद ली लेकिन रतलाम पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पीड़िता का पति अपनी बच्ची को लेकर वँहा से निकल गया , पुलिस ने सायबर की मदद ली और इस सभी प्रयासों के चलते उक्त व्यक्ति को आज सुबह बच्ची को लेकर थाने पर लाया गया, जंहा दम्पति को आपसी समझाइश देकर बच्ची को उसकी माँ को सौंप दिया और उनके आपसी मामले को न्यायालय द्वारा सुलझाने की नसीहत दी। पीड़ित माँ अपनी बच्ची को पाकर बेहद खुश है,और पुलिस का आभार मान रही है।
इरफान अंसारी की रिपोर्ट
*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल