
ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ओर covid-19 के प्रथम और सेकंड डोज के टीके लगवाएं
इऱफान अन्सारी
9425096974
कोविड़ टीकाकरण अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत पहाड़गढ़ में टीकाकरण किया गया है। ग्राम पहाड़गढ़ में कोवीशिल्ड वैक्सीन 100 डोज का लक्ष्य रखा गया था जिसमें ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ओर covid-19 के प्रथम और सेकंड डोज के टीके लगवाएं इस अवसर पर मुख्य रूप से लोधा लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ जिला महासचिव श्री संतोष कुमार लोधी, श्रीमती लीला वर्मा सिस्टर एएनएम, श्री देवी सिंह हायर वेरीफायर, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए, आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती राम श्री लोधी, आशा सहयोगिनी, आशा कार्यकर्ताए एवं गांव के ग्रामीण जन आदि उपस्थित थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल