*केंद्र की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेश नेताओं ने मेहगांव बाजार बंद कराया*
मेहगांव–आज दिनांक 27 सितंबर 2021 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आव्हान पर मेहगांव में कांग्रेस नेताओं द्वारा व्यापारियों से निवेदन कर प्रतिष्ठान बंद कराएं और कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं काले कानून वापस लेने की मांग को लेकर नारे बाजी की किसानों के समर्थन में विशाल जन समुदाय के साथ बाजार में घूमते रहे कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रामअवतार चौधरी द्वारा किया समापन के बाद कोंग्रेश नेताओं ने अभी हाल ही में दैनिक आचरण के प्रधान सम्पादक ए, एच, कुरैशी जी के ह्रदय गति रुक जाने से हुए निधन पर गहरा शोक व्यक्ति कर दो मिनट का मौन रखा इस अवसर पर कांग्रेस जिला महा सचिव अमित दांतरे (पिंकी) जगदीश शर्मा इलयास खान नरेंद्र मिश्रा मनीष तिवारी ग्रीश शर्मा अजमेर सिंह गुर्जर विकास चौधरी प्रदीप शर्मा मनीष शिवहरे इत्यादि जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।