*आधा दर्जन से अधिक अज्ञात चोरों ने मचाया आतंक*
राजोद- समीपस्थ गांव गोन्दीखेड़ा (ठाकुर)* राजोद थाना क्षेत्र गोंदीखेड़ा ठाकुर में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने ग्राम गोन्दीखेड़ा ठाकुर मैं योजना बंध तरिके से चोरी की घटना को अंजाम दिया सूत्रों के अनुसार श्री राम पिता नंदराम अपने परिवार के साथ खेत पर बने मकान में जोकि गोंदीखेड़ा ठाकुर में है रात्रि के करीबन 2:30 से 3:00 के बीच मेरे घर के अंदर गड़बड़ की आवाज आई तो दादा जी उठ गए चोरों को रोकना चाहा तो उन्होंने पत्थर और डंडे चला दिए जिसमें श्री राम भगत को चोट लगी बस शंकरलाल को सिर कंधे कमर नंदराम को भी सिर बाए हाथ दोनों कंधों व कमर तथा रामकन्या भाई को बाएं हाथ और बाएं पैर की मुंह व पीठ सर तथा अंतर सिंह पिता कैलाश चौहान को बाएं हाथ के पंजे बाएं पैर दाहिने कमर दोनों कंधों पर व बाएं गाल पर चोट आई घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले घर की तलाशी लेने पर पता चला अज्ञात बदमाश लोग कान के टॉप्स मंगलसूत्र पायल पुरानी सिर पर टावेल लपेटे उम्र करीब 25 /30साल की बताई जा रही है बदमाशों ने गांव के ही प्रताप सिंह पिता भगवान सिंह राठौर, पूनमचंद पिता रमेश निनामा, हीरालाल पिता मंसाराम निनामा के यहां भी चोरी की घटना को अंजाम दिया हंड्रेड डायल आई वह फरियादियों को सरकारी अस्पताल सरदारपुर ले गई नंदराम तथा शंकरलाल को दाहोद रेफर किया । पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया।
राहुल राठोड़ की रिपोर्ट
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल