बस कंटेनर भिड़ंत में महिला सहित है7 लोगों की मौत
नेशनल हाईवे 719 पर सुबह 7:00 बजे हुआ हादसा
–
भिंड. गोहद विकासखंड अंतर्गत गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के घूम का पुरा के निकट नेशनल हाईवे 719 पर एक यात्री बस और कंटेनर में भिड़ंत हो गई बस के अंदर सवार एक महिला सहित 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए हैं
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की एक बस ग्वालियर से सवारियां भरकर बरेली के लिए रवाना हुई थी इसी दौरान गोहद चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने से आ रहे कंटेनर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार एक महिला और छह पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए हैं घटना की सूचना के बाद कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं हालांकि मालनपुर और गोहद थाने का पुलिस बल भी बचाव कार्य के लिए हादसा स्थल पर पहुंच गया है
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*