Breaking
स्टेशन थाना क्षेत्र के मुड़िया खेडे में दुकानों में लगी भीषण आग
परसोत्तम जाटव का 10 लाख का माल जल कर हुआ राख
रात में अज्ञात कारणों से लगी आग दिमनी विधायक के भाई भूपेंद्र सिंह तोमर पहुंचे मौके पर
बी जे पी के पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया भी पहुंचे
मुरैना,,,,,,,,,,
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा गांव में परसोत्तम जाटव की अज्ञात कारणों के चलते दुकानों में आग लग गई जिसमें करीब10 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया मौके पर पहुंचकर दमकल दस्तों ने एवं ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू। मौके पर नगर निगम आयुक्त संजीव जैन एवं राजस्व विभाग का अमला और पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया मौके पर पहुंचे। पीड़ित पक्ष को मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने सुना और उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया कि मैं शासन और प्रशासन से पूरा प्रयास करके समुचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास करूंगा। और उन्होंने अपने जेब से तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में 5हजार रुपए परसोत्तम
जाटव को दिए हैं पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कहा शासन और प्रशासन से आगजनी में जितना नुकसान हुआ है उस पूरे नुकसान का आंकलन करा कर मुआवजा दिलवाया जाएगा।
बाईट- गिर्राज दंडोतिया पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन
More Stories
सोमवार को राजगढ से झिर्णेश्वर तक निकलेगी भव्य कावड यात्रा*
11 करोड का सिविल अस्पताल भवन बना शो पीस : लोकार्पण के लिये नेताओं के पास समय नहीं या फिर जवाबदार कमी दूर करने की बात कहकर काट रहे कन्नी*
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय बस स्टैंड राजोद में 11 छात्राओं को मिली साइकिल*