एजुकेट गर्ल्स संस्था ने शिक्षा एवं covid19 के प्रति जागरूक किया!
ग्राम आमझिरी में एजुकेट गर्ल्स संस्था ने मोहल्ला बैठक का आयोजन किया जिसमें गांव के बच्चो के अभिभावकों और प्रभाव शाली व्यक्तियों को सम्मिलित कर बैठक का आयोजन किया बैठक में संस्था के फील्ड कोऑर्डिनेटर अंतिम मालवीया एवं टीम बालिका
राजु मालवीया ने गांव के लोगो को शिक्षा का महत्व समझाया व सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम हमारा घर हमारा विद्यालय के बारे में लोगो जागरूक किया व covid19 के बारे मे बताया गया एवं मास्क वितरण किए गए संस्था द्वारा चलाई जा रहे कैंप विधा के बारे में बताया साथ ही गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपनी बात साझा की और लोगो को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।
बैठक में मौजूद संस्था एफसी अंतिम मालवीया, जितेन्द्र नेवारे और गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित हुए!
अंतिम मालवीया की रिपोर्ट
More Stories
शाला प्रवेशोत्सव हेतु स्कूलों की साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मान्यता नियमों के अंतर्गत स्कूल की स्वयं की वेबसाइट होना अनिवार्य है।
ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘हम होंगे कामयाब’’ जन-जागरूकता अभियान