
आज 9:30 बजे जियो का नेटर्वक हुआ डाउन
जियो के करीब 40 करोड़ यूजर्स
रिलायंस जियो का ट्विटर हुआ वायरल ।कल कई सोशल मीडिया ऐप जैसे-फेसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे और आज जियो का नेटर्वक ना आने की वजह से लाखो ग्राहक परेशान हो रहे।अब ग्राहकों ने जिओ कम्पनी छोड़ने का विचार बना लिया हैं।कई लोग जिओ से अन्य कम्पनी में पोर्ट कराने का विचार ला रहे । जियो का नेटर्वक भारत में सबसे बड़ा है। लेकिन आज करीब 9:30 बजे से जियो का नेटर्वक डाउन है। जिससे जियो की सिम यूज करने वाले यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत में अभी जियो को यूज करने वाले करीब 40 करोड़ यूजर्स हैं।जियो के नेटर्वक में आ रही दिक्कत से यूजर्स को इंटरनेट यूज करने में परेशानी हो रही है और साथ ही साथ यूजर्स ना तो किसी को कॉल कर पा रहे हैं, ना की किसी का कॉल रिसीव कर पा रहे हैं। कंपनी ने अभी इस पर खुलकर कुछ बयान नहीं दिया है। यूजर्स जियो का ट्वीट कर रहे शेयर।हाल ही में जब फेसबुक, व्हाट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम डाउन हुए थे तो इसका रिलायंस जियो ने ट्विटर पर मजाक उड़ाया था। कंपनी की तरफ से लिखा गया था, “ये इंटरनेट की प्रॉब्लम नहीं है, अपनी चैट को रिफ्रेश करना बंद कर दीजिए.” जिसके बाद अब यूजर्स जियो का ये ट्वीट शेयर करते हुए उसे ट्रोल कर रहे हैं।जिओ नेटवर्क से जुड़ी शिकायतों में अचानक हुआ इजाफा Downdetector के अनुसार, जियो नेटवर्क से जुड़ी शिकायतों में अचानक इजाफा हुआ है। अभी तक कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि सभी जियो यूजर्स के साथ समस्या नहीं है। जियो नेटवर्क में दिक्कत जगह ही आ रही है
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र