खाद की किल्लत से किसान परेशान,
व्यबस्था बनाने मे प्रशासन बिफल,
आक्रोशित किसानों ने हाइवे पर लगाया जाम
,
मेहगांव : खाद की कमी को लेकर किसान परेशान लाइन मे लगे रहने के बाद भी नही मिल पा रहा खाद आक्रोशित किसानों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम भिडं ग्वालियर मार्ग पर वाहनो की लंबी लगी कतारे वाहनो मे फंसे लोग हुऐ परेशान,
बीते दिनो से खाद बितरण व्यबस्था मे प्रशासन एक खिडकी के सहारे किसानों को खाद वितरण व्यबस्था बनाये हुऐ खाद बितरण का काम चला रहा था,
दो दिन से लगातार किसानों की बढती संख्या ने प्रशासन की व्यबस्था की पोल खोल कर रख दी ,
किसानों की माने तो उनका कहना हे कि आये दिन लाइन मे लगकर दिन भर खडे रहने के बाद भी खाद नही मिल पा रहा हे हर रोज शाम को कह दिया जाता हे कि अब कल मिलेगा ,
और जिसको मिल भी जाता है वह भी न के बराबर हे दो पांच बोरी खाद मिलने से बडे किसानों के अलावा छोटे किसानों की भी पूर्ती नही हो पा रही हे,
साथ ही कुछ लोग खाद बितरण मे भी नेताओं और प्रशासन से मिली भगत होने से प्रचुर मात्रा मे खाद ले जाने मे लगे है,
जिससे आज किसानों मे पनपे आक्रोश ने नगर के हाइवे को जाम करके शासन प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाऐ,
किसानों ने कलेक्टर मंत्री मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुऐ हाइवे को जाम कर दिया ।
जाम धीरे धीरे काफी लंबा हो गया वाहनो की लगी कतारे बिजलीघर ग्वालियर रोड से लेकर ज्ञानंदपुरा तक पहुची,
जाम खुलवाने आये नायव तहसीलदार रंजीत सिह ने किसानों को भरोसा दिलाया खाद दिलाने का और किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया,
किसानों का कहना है
….विशाल तिवारी , गोलू शुक्ला, किसान,…
इन का कहना है कि हम लोग बीते रोज से आकर लाइन मे लगते है मगर खाद नही मिल पा रहा है, दिन भर लाइन मे खडे होने के बाद शाम को कह दिया जाता है अब खाद नही है कल आना,
और कुछ लोग नेताओं और प्रशासन की मिली भगत से प्रचुर मात्रा मे खाद ले जा रहे है,।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो