दिनांक 28.11.2020 को पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला ग्वालियर में SAEC-KIT का डेमो देकर
किट को भिन्न-भिन्न थानों को प्रदाय की गई सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने के पूर्व हैंड ग्लब्स एवं मास्क प्रदाय कर सैनिटाइजर कर हॉल में प्रवेश दिया जा कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया l उक्त डेमो को श्री अखिलेश भार्गव प्रभारी संयुक्त निदेशक, क्षेत्रीय न्याय. विज्ञान प्रयोगशाला ग्वालियर के निर्देशन में वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री एम. के.दुधारिया एवं वैज्ञानिक अधिकारी डा. मणिका वार्ष्णेय द्वारा दिया जा कर सभी अधिकारियों द्वारा किट में रखी सामग्री को निकालकर उसके उपयोग एवं पैकिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई l
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक