घट्टिया-उज्जैन :-
*ट्रक की चपेट में आने से एक कि मौके पर मौत एक गंभीर रूप से हुआ घायल
*
उज्जैन-आगर मार्ग पर बैंक ऑफ इंडिया घट्टिया के सामने हुआ दर्दनाक हादसा, उज्जैन से माकड़ौन की बुलेट से जा रहे युवक का संतुलन बिगड़ने पर पास से गुजर रहे ट्रक के टायर में दबने से एक की मौके पर मौत व एक हुआ गम्भीर रूप से हुआ घायल, पुलिस को मृतक व घायल की पहचान तराना तहसील के माकड़ौन निवासी के रूप में हुई हैं, पुलिस ने मृतक को पीएम के लिए व घायल को उपचार के लिए किया जिला अस्पताल किया रेफर, ट्रक ड्राइवर मौका देक कर हुआ फ़रार,
घट्टिया थाने क्षेत्र की घटना।
*घट्टिया से ताहिर मंसुरी की रिपोर्ट*
बाइट :- डॉ. देवेन्द्र पंड्या (चिकित्सक)
More Stories
✨ अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन ✨
कांग्रेस जिला अध्यक्ष की रेस में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र से प्रबल दावेदार – श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर
गीता जयन्ती पर सामूहिक 5108 गीतापाठ का आयोजन उज्जैन और भोपाल में