भिण्ड – बाइक सवार घायल को डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल


दिनाँक 28-11-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल के माध्यम से समय 11:15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिण्ड के थाना मालनपुर के अंतर्गत पानापुल के पास एक बाइक सवार घायल अवस्था मे पड़ा है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्ति पर डायल-100 कंट्रोलरूम ऑपरेटर उमेश शर्मा द्वारा एफ.आर.व्ही.-14 को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक रवि पाठक और पायलेट ब्रजेश भदौरिया द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया की बाइक कुत्ते से टकराकर अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार मुरारीलाल ओझा पुत्र रामचन्द्र ओझा निवासी गरीब का पुरा अम्बाह घायल है। घायल को डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन से स्वास्थ्य केंद्र मालनपुर उपचार हेतु भर्ती कराया गया।बाइक सवार मालनपुर से गरीब का पुरा अम्बाह वापस जा रहा था ।

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर