लहार
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
कल दिन रबिवार सुबह 11बजे दिनांक 21दिसंबर को लहार बिधानसभा क्षेत्र 11जिला भिण्ड मप्र स्थान जसावली सरकार मछंड मंडल के नदना पंचायत क्षेत्र का धार्मिक मंदिर बत्तीसी एवं क्षेत्र का आस्था का केंद्र जसावली सरकार पर 35 लाख रु बिधायक निधि से लागत से बना हुआ सामुदायिक भवन और 10लाख रु लागत से गांव से मंदिर तक नई लाइन एवं डीपी रख और अन्य कार्य का मा श्री अमरीश शर्मा उर्फ़ गुड्डू भैया के द्वारा लोकार्पण किया जा रहा है सभी कार्य कर्ता एवं वरिष्ठ जन समय पर आए

जानकारी मंडल अध्यक्ष मछंड दीपक सिंह राजावत

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां