भिण्ड – ट्रेक्टर से गिरकर दबने से हुए गम्भीर घायल को डायल-100 ने पहुँचाया जिला-अस्पताल
दिनाँक 29-11-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल के माध्यम से समय 10:54 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिण्ड के थाना रोन के अंतर्गत जैतपुरा चौराहे पर ट्रेक्टर से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति घायल है। पुलिस सहायता कीआवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्ति पर डायल-100 कंट्रोलरूम ऑपरेटर रामनिवास धाकड़ द्वारा तत्काल एफ.आर.व्ही.- 04 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ सैनिक रामप्रकाश और पायलेट नीलेन्द्र द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया कि ट्रेक्टर से गिरकर पहिये के नीचे दबने से रिहासद अली पुत्र साहब अली उम्र 28वर्ष निवासी रोन गम्भीर घायल है। घायल को डायल-100 एफ.आर.व्ही. वाहन से जिला अस्पताल भिण्ड उपचार हेतु भर्ती कराया गया।एफआरवी स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार दौराने उपचार गुप्तांग में गंभीर चोट होने से उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी ,अग्रिम कार्यवाही थाना स्तर पर की जा रही है ।

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर