ABVP खंडवा ने जनजाति गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर बनाई भगवान बिरसा मुंडा की 3डी आकृति
..*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा के द्वारा जनजाति गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर नगर के केंद्र नगर निगम चौराहे पर जनजाति गौरव दिवस की पूर्व संध्या पर भगवान बिरसा मुंडा की रंगोली से भव्य 3डी आकृति बनाई गई एवं बिरसा मुंडा जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में किए गए अविस्मरणीय आंदोलनों का स्मरण किया..
नगर मंत्री हर्ष वर्मा ने बताया की
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतभूमि पर ऐसे कई नायक पैदा हुए जिन्होंने इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों से लिखवाया. एक छोटी सी आवाज को नारा बनने में देर नहीं लगती बस दम उस आवाज को उठाने वाले में होना चाहिए और इसकी जीती जागती मिसाल थे बिरसा मुंडा. बिरसा मुंडा ने बिहार और झारखंड के विकास और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम रोल निभाया.इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक शुभम पटेल ने भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया श्री पटेल ने बिरसा मुंडा के जीवन के बारे संक्षिप्त परिचय दिया रंगोली का निर्माण नगर सहमंत्री श्रद्धा भमोरे, एवं प्रदीप निकुम द्वारा किया गया
इसदौरान प्रज्ञा कानूनगो,काली गोलकर,याशिका परिहारे,अमित मराठा,रोहित गवली,अक्षय पगारे,नमन कातोरे,विलास आव्हाड,आकाश गंगराड़े, सार्थक सेन,अमन रावत,नानू ठाकुर,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शेख आसिफ खंडवा
More Stories
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र
पोरसा नगरा थाना इलाके में अवैध रेत भंडारण पर एक्शन:दो दिन में 5 जेसीबी से 1 करोड़ की रेत मिट्टी में मिलाया
थाना बहोड़ापुर पुलिस की शातिर नाकबजनों के खिलाफ कार्यवाही