आंगनवाड़ी में फिर गूंजी बच्चों की किलकारी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आंगनवाड़ी पहुंच जमकर मौज उड़ाई।
डबरा:- कोरोना संक्रमण काल के चलते बीते लगभग दो वर्षों से बंद पड़ी आंगनबाड़ियों में आज फिर बच्चों की किलकारियां गूंज उठी। मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग के नवीन दिशानिर्देश के मुताबिक अब सोमवार से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों को विधिवत रूप से खोला जा रहा है। इस कड़ी में 15 नवंबर सोमवार को डबरा परियोजना के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में बड़ी संख्या में बच्चे पहुंचे। यहां पर पूर्व निर्धारित मीनू के अनुसार बच्चों को पोषण आहार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 2 वर्ष की लंबी अवधि के बीत जाने के बाद शुरू हो रही इन आंगनबाड़ियों में पहुंचे हुए बच्चों का तिलक लगाकर एवं आरती कर स्वागत सत्कार किया गया। फिर बच्चों ने यहां खूब मस्ती करते हुए केक इत्यादि कांटे। इस दौरान सभी आंगनवाड़ी वर्करों के द्वारा चाइल्ड फ्रेंडली के रूप में सजाया गया। अपनी आंगनवाड़ी अपने बच्चे के थीम पर कार्यक्रम संयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राजीव सिंह जिला परियोजना अधिकारी वविता धाकड़ जनपद सदस्य अशोक खेमरिया एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायकों के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक