अभिषेक शर्मा रिपोर्टर

थाना नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ *सूदखोरी के विरूद्ध थाना नरसिंहगढ द्वारा की गई कार्यवाही* सूदखोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा (भापुसे) द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे सूदखोरो के खिलाफ प्राथमिकी थानो पर दर्ज कि जावें प्राप्त निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय नरसिंहगढ श्री भारतेन्दु शर्मा के निर्देशानुसार एक और सूदखोर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरियादी दीपेंद्र परिहार पिता मनोहर सिंह परिहार निवासी भंडारा घाटी नरसिंहगढ को सूदखोर द्वारा 10 से 20 प्रतिशत ब्याज की दर पर राशि दी गई है फरियादी द्वारा रुपये वापस करने के पश्चात भी लगातार ब्याज की राशी के लिये धमकाया जा रहा है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना नरसिहंगढ में अपराध क्रमांक 744/2021 धारा 3/4 मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम एवं 341 भादवि का अपराध आरोपी मनोज मालवीय के विरूद्ध दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी रविन्द्र चावरिया उनि राकेश दामले की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
More Stories
स्व. ओम नामदेव का नगर विकास में योगदान स्मरणीय रहेगा – कैलाश परमार पूर्व नपाध्यक्ष.
हनुमान जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया
पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव शोकसंवेदना व्यक्त करने नामदेव निवास पहुंचें