

डबरा की जोराशी घाटी पर खाई में गिरी कार, डबरा के चार युवकों की मौत। ह्रदय विदारक घटना से पूरा शहर गम में डूब गया…।
ग्वालियर से डबरा जा रही एक कार जौरासी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार डबरा के चार युवकों की मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा रविवार देर रात का है। बिलौआ पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों के शव ग्वालियर ले आई हदशा किन परिस्थितियों में हुआ है यह पुलिस के लिए अभी जांच का विषय बना हुआ है।
वही पर हुई इस ह्रदय विदारक घटना में डबरा के 30 वर्षीय शिवम पुत्र राजेंद्र (गप्पे) शर्मा निवासी ऊषा कालोनी डबरा, 27 वर्षीय नवजोत पुत्र धर्मजीत सिख निवासी ठाकुर बाबा रोड डबरा, 30 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश खागट, कार्तिक पुत्र देवकीनंदन पालीवाल डबरा सभी कार में सवार होकर ग्वालियर से डबरा घर लौट रहे थे। तभी जौरासी घाटी पर वन चौकी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी इस दर्दनाक हादसे में डबरा शहर के 4 नौजवानों की मौत हो गई है इस हादशे के बाद डबरा शहर गमगीन हो गया है यह हादसा बहुत ही हृदय विदारक घटना है जो हर व्यक्ति दुःखीत कर गई है।

More Stories
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां
राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर दिया योग का प्रशिक्षण
नवीन राजस्व भवन में पहुँचा जिला शिक्षा केन्द्र का कार्यालय