भिण्ड-बाइक दुर्घटना (एक्सीडेंट) में तीन घायल
घायलो को उपचार हेतु डायल-100ने पहुँचाया अस्पताल
दिनांक 21.12.2020 को राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोलरूम डायल-100भोपाल के माध्यम से प्रातः 10:00बजे सूचना प्राप्त हुयी कि जिला भिण्ड थाना दबोह अन्तर्गत रिनिया मोड़ के पास दो मोटर साईकल की आपसी टक्कर होने से दो व्यक्ति गम्भीर घायल है।पुलिस सहायता की आवश्यकता है ।उक्त सूचना प्राप्ति पर डायल-100कंट्रोलरूम आपरेटर दिवाकर तिवारी द्वारा तत्काल एफआरवी-08 पर ड्यूटीरत आरक्षक अभिषेक व पायलेट देवप्रकाश को घटना विवरण से अवगत कराते हुए रवाना किया गया ।एफआरवी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर अवगत कराया गया कि दो मोटरसायकिल की आपसी भिड़ंत होने से अजय सिंह पुत्र जीवनलाल उम्र 18 वर्ष निवासी रायपुरा व ब्रजेश पुत्र श्रीनारायण उम्र 30 वर्ष निवासी रिनिया गम्भीर घायल है।घायलो को एफआरवी वाहन से उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र दबोह पहुँचाया गया ।
एक अन्य सूचना 10:49 बजे प्राप्त हुयी, जिसमे थाना आलमपुर अन्तर्गत देवई रोड पर एक बाइक सवार गम्भीर घायल अवस्था मे पड़ा होना बताया गया ।डायल-100 कंट्रोलरूम आपरेटर भानू प्रताप तोमर द्वारा तत्काल एफआरवी-07 पर ड्यूटीरत आरक्षक प्रदीप कुमार व पायलेट अमर सिंह को घटनास्थल रवाना किया गया ।एफआरवी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर अवगत कराया गया कि तेजगति बाइक अनियंत्रित होकर फिसलकर गिरने से सोनू राठौर पुत्र चंद्रभान राठौर उम्र 35वर्ष निवासी कोंच उ.प्र. गम्भीर घायल है।घायल को एफआरवी वाहन से उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र आलमपुर पहुँचाया गया ।
सुधांशू मुदगिल की रिपोर्ट

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर