इरफान अंसारी रिपोर्टर
नान अटेन्मेन्ट सिटी उज्जैन शहर की वायु गुणवत्ता मे सुधार लाने की दृष्टि से संभागायुक्त द्वारा टास्क फोर्स टीम को कार्यवाही के निर्देश दिए

उज्जैन उज्जैन शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु टास्क फोर्स की संभागायुक्त श्री सन्दीप यादव की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा विगत सात माह से पीयूसी सेन्टर लगाने, बिना पीयूसी से चलने वाले वाहनों की चेकिंग करने, चालानी कार्यवाही करने, पीयूसी सेन्टर लगे है उनकी गुणवत्ता पूर्ण जांच करने की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा विगत सात माह में अपेक्षित कार्यवाही नहीं करने पर अप्रसन्नता जाहिर की गई। उज्जैन शहर को वायु प्रदूषण कम करने के लिये आयुक्त नगर निगम को Wind Augmentaion Purifying Unit (WAYU) स्थापना हेतु वायु प्रदूषण बोर्ड को प्रस्ताव भेजने के लिये निर्देष दिये गये है। ट्रेफिक पुलिस, आर.टी.ओ. तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल नियमित रूप से वाहनों की चेंकिग करने, चेकिंग के दौरान वाहनों को पीयूसी सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देष दिये गये है। उज्जैन शहर के प्रत्येक पम्प पर पीयूसी सेंटर की स्थापना की जाये जिन पेट्रोल पम्प या ऑयल कंपनी द्वारा पीयूसी सेंटर लगाने में रूची नहीं ली जा रही है उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जावें, शहर में सीएनजी पम्प स्टेषन की स्थापना के अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देष दिये गये। बैठक में उपस्थित आयुक्त नगर निगम उज्जैन द्वारा बताया गया कि नगर निगम द्वारा सीएनजी स्टेषन लगाने के प्रयास किये जा रहे है। जिला आपूर्ति नियंत्रक जिला उज्जैन द्वारा भी अवगत कराया गया है कि ऋषि नगर स्थित पेट्रोल पम्प पर सीएनजी युनिट लगाने तथा आगामी एक माह में दो पेट्रोल पम्प पर पीयूसी सेन्टर लगाने की कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह , पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ,उज्जैन, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जिला आपूर्ति नियंत्रक, क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उज्जैन, प्रभारी अधिकारी ट्रैफिक पुलिस, संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के अधिकारिगण उपस्थित रहे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल