
देख सुदामा की दीन दशा, करुणा करके करुणानिधि रोए, पानी की परात को हाथ छुऔ नहीं नैनन के जल सो पग धोए,,,,
पोरसा,,,,,,,,,, भगवान बड़े दयालु होते हैं भगवान सब को सब कुछ देते हैं, बिना मांगे भी भगवान ने सुदामा को सब कुछ दिया और सुदामापुरी भी बनाई, पंडित आकाश कृष्ण शास्त्री
ग्राम शाहपुरा में अशौक सिंह तोमर के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पंडित
आकाश कृष्ण शास्त्री ने सुदामा चरित्र की कथा विस्तार से बताते हुए भक्तों एवं संतों को बताया कि सुदामा की तरह भक्ति हर आदमी नहीं करता ,,यदि भगवान की भक्ति जो करता हैं उनको भगवान मनचाहा फल प्रदान करते हैं,इस कलयुग में केवल नाम स्मरण करने मात्र से ही लोगों का उद्धार हो जाता है,,,,
श्री शास्त्री जी के द्वारा 16100 कन्याओं के द्वारा भगवान श्री कृष्ण ने बरण करने की कथा विस्तार से समझाते हुए कहा कि भोमासुर की कैद में 16100 कन्याऐ थी,,,जिनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण को याद किया गया जिस पर भगवान श्री कृष्ण ने भौमासुर को खत्म करके उनको आजादी दिलाई ,आजादी के बाद उन सभी कन्याओं ने भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि हमारे साथ आप शादी कर लीजिए क्योंकि अब हम से कोई शादी नहीं करेगा,,हमारे साथ कोई शादी नहीं करेगा तब भगवान श्री कृष्ण जी ने सोलेह हजार एक सौ कन्याओं के साथ विवाह किया,,,
मुरैना से ब्यूरो चीफ कौशलेंद्र तोमर
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल