ट्यूशन जाते समय नाबालिग छात्रा से हैवानियत
नई दिल्ली, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत चिटहेरा नहर पर नाबालिग छात्रा से रेप करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि एक युवक ने कोचिंग जा रही छात्रा को जबरन झाड़ियों में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार को जेल भेज दिया है।पीड़िता कस्बे के एक इंटर कॉलेज 11वीं की छात्रा है। पुलिस ने पॉस्को अधिनियम और रेप के मामले में केस दर्ज किया है।

दादरी कस्बे की एक कॉलोनी की रहने वाली पीड़ित छात्रा सोमवार को कोचिंग जा रहा थी। इस दौरान चिटहेरा नहर के पास एक युवक ने छात्रा को जबरन झाड़ियों में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। राहगीरों की मदद से छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। आरोपी युवक छात्रा के घर के पास ही किराये पर रहता था। वह दो वर्ष से छात्रा को परेशान कर रहा था, जिसकी वजह से छात्रा के परिवार वाले बिसाहड़ा रोड पर किराये पर रह रहे थे। एसीपी ग्रेटर नोएडा थ्रर्ड नितिन कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी अनिल मावी निवासी चिटहेरा को गिरफ्तार की जेल भेज दिया गया है। वहीं, छात्रा के बयान मजिस्ट्रेट सामने दर्ज कराए जाएंगे।
More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र