Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

पति ही निकला पत्नी का खूनी, मासूमों के हाथ जोड़ने पर भी पिता का दिल नहीं पसीजा , पत्नी को लाठियों से पीट – पीटकर मार डाला

पति ही निकला पत्नी का खूनी, मासूमों के हाथ जोड़ने पर भी पिता का दिल नहीं पसीजा , पत्नी को लाठियों से पीट – पीटकर मार डाला

पदमनगर थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या करना कबूल लिया है । शराब के नशे में दरिंदे पति ने पत्नी को लाठियों से पीटना शुरू किया । महिला अपने बच्चों से मदद की गुहार लगा रही थी । मासूम बच्चे पिता के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए । वह मिन्नतें करते रहे कि पापा मम्मी को मत मारो । मासूमों का चेहरा देखने के बाद भी दरिंदे का दिल नहीं पसीजा । उसने लाठियों से पीट – पीटकर उन मासूम बच्चों की मां को मौत के घाट उतार दिया । मामले की जांच कर रहे एएसआई रमेश मौरे ने बताया गोल जोशी गांव में रहने वाली रेखा का घर के अंदर रक्तरंजित शव मिला था । पति राधेश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू हुई । मंगलवार रात उसने रेखा की हत्या करना कबूल ली । इधर , राधेश्याम के बच्चों के भी बयान लिए । 11 वर्षीय बेटी किरण का बयान अहम था । किरण ने बताया कि मम्मी मदद के लिए मुझे बुलाती रही । मैं और मेरे भाई बहन रोते रहे । मैंने पापा से हाथ जोड़कर विनती की कि मम्मी को मत मारो । लेकिन वे नहीं माने । मंगलवार रात पुलिस ने हत्या में केस दर्ज कर राधेश्याम की गिरफ्तारी ली।।

शेख़ आसिफ़ खंडवा