अपशब्द इस्तेमाल करने और बार-बार ट्रांसफर करने की धमकी देने को लेकर, खंडवा SDM के खिलाफ पटवारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला खंडवा के अध्यक्ष अश्विन सैनी की अध्यक्षता में खंडवा कलेक्टर को अनुविभागीय अधिकारी अरविंद चौहान के द्वारा पटवारियों से अपशब्द व अशोभनीय शब्दों के इस्तेमाल करने का और बार बार ट्रांसफर करने की धमकी देने का समस्त पटवारियों ने आरोप लगाते हुए खंडवा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अश्विन सैनी ने कहाॅं कि पिपलोद खास सर्कल के पटवारियों को अनुविभागीय अधिकारी ने खंडवा कार्यालय बुलाया और कहाॅं कि तुम लोग काम नहीं कर रहे हो । हमारे द्वारा 90% काम करने का बोलने पर हमको डांटते हुए बोला कि मैं तुमको उल्टा टांग दूंगा और लात मारकर बाहर फेंक दूंगा जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया। मध्य प्रदेश पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अश्विन सैनी ने कहाॅं कि अनुविभागीय अधिकारी ने ऐसे आप शब्दों का इस्तेमाल करके हमारे आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाई है । मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला खंडवा के समस्त पटवारियों ने आज खंडवा स्टेडियम से हाथों में तख्ती लेकर पटवारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए कहाॅं कि अनुविभागीय अधिकारी अरविंद चौहान के विरुद्ध तुंरत अनुशासनात्मक कार्यवाही करें।।।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
वीर धन सिंह कोतवाल जी को भारत रत्न देने एवं गुर्जर रेजिमेंट की स्थापना हेतु प्रधानमंत्री मोदी जी को लिखा पत्र
पोरसा नगरा थाना इलाके में अवैध रेत भंडारण पर एक्शन:दो दिन में 5 जेसीबी से 1 करोड़ की रेत मिट्टी में मिलाया
थाना बहोड़ापुर पुलिस की शातिर नाकबजनों के खिलाफ कार्यवाही