बदमाशों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बरझर गाव के बिच बाजार में पप्पू पिता हमिद खान के घर पर रात्रि दो से तीन बजे के आस पास अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के पिछे के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोर जब चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे तब पप्पू अपने बिवी बच्चों के साथ घर की दुसरी मंजिल पर सो रहा था घटना की जानकारी सुभा लगी जब पप्पू की पत्नी निचे आई सुचना पर बरझर पुलिस चोकी प्रभारी जानुसिह गरवाल व आजाद नगर थाना प्रभारी विजय देवड़ा पुलिस बल के साथ मोके पर पहुंचे थाना प्रभारी देवड़ा ने बदमासो के सुराग के लिए आस पास के सिसी टिवी फुटेज भी खंगाले पर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला बदमाशों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने जिला मुख्यालय से डाग स्क्वायड टीम भी बुलवाई डाग मास्टर के मार्ग दर्शन में डाग ने घर के अंदर तिजोरी के लाकर को सुंघ कर चोरों के पद चिन्हों को सुंघता हुआं डांग मंडोर रोड़ पर नयन धाबे पर पोहचा वहां से डान भुरिया फलियां से होता हुआ मोरी फलियां पोसचा वहां किसान सेवा पिता देवा के घर के अंदर घुस कर बेढ गया पुलिस द्वारा सेवा के घर की तलाशी ली गई पर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा वहां से डाग कुछ दरीतक ओर गया व वापस लोट आया फिल हाल पुलिस जांच में जुटी है चोरी गए माल में नगदी 150000/ लाख रुपए रोकड़े सोने का हार 8 तोला किमत 150000/ रुपए सोने की नथ मय सर 2 तोला किमत 84000/ रुपए सोने की चेन एक तोला किमत 40000/रुपए दो जोड़ पायजब 500 ग्राम किमत 20000/रुपए कुल 444.000/ चार लाख चवालिस हजार की चोरी की घटना की एफआईआर दर्ज कराई गई।।
अलीराजपुर24×7इंडिया के ब्यूरो चीफ करीम खान की खबर
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त