।सेवानिवृत्ति पर सम्मान।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर में पदस्थ श्री शिव नारायण वर्मा आज शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए सेवानिवृत्ति पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा साल श्रीफल भेंट कर श्री वर्मा का सम्मान किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ केसी राणे डॉक्टर ,संजय मुवेल ,डॉक्टर सुनील देसाई ,डॉक्टर कीर्ति बोरासी ,डॉक्टर मोनिका चौहान, डॉक्टर कुलदीप जोहर ,डॉक्टर अदम्य कन्नौजे तथा श्री आनंद जर्मन ,प्रवीण पाल ,हुकुम रावत कमल पाटीदार ,श्रीमती निंद्रा मिश्रा एवं समस्त स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा सेवानिवृत्ति पर श्री वर्मा का पुष्प मालाओं से स्वागत कर दीर्घायु की कामना करते हुए इनके द्वारा शासकीय सेवा में रहते हुए किए गए कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन खंड विस्तार प्रशिक्षक एच सी पचुरेकर द्वारा किया गया।
मनावर से 24X7 के रिपोर्टर ऋषभ कीमती की खास रिपोर्ट..
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल