साधा जीवन उच्च विचार गृह मंत्री ने चौका दिए दोस्त यार नए साल का तोहफा दिया कुछ इस तरहाँ।
डबरा:- एक कहावत है कि साधा जीवन उच्च विचार और यह कहावत मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा चरितार्थ करते हुए दिखते है, गृह मंत्री ने मानो इन नेक विचारों को अपने जीवन का आधार बना लिया है, तभी तो वह बिना किसी संकोच के एक आम आदमी से भी सहजता से मिलते है,और उनकी हर संभव मदद करने का प्रयाश भी करते है, गृह मंत्री जहां आज प्रदेश भर की जनता के हितों की चिंता में अपना अधिकांस समय देते है, तो वही पर समय मिलने पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने पुराने दोस्त यारो से मिलने और पुराने दिनों की यादों को ताजा करने से भी नही चूकते है,मौका चाहे डबरा के सराफा बाजार में पानीपुरी खाने का हो या कल्लू चाचा की पान की दुकान पर पान खाने का गृह मंत्री समय मिलने पर अपने सभी प्रोटोकॉल को तोड़कर अकेले ही निकल जाते है, और अपने पुराने संग साथियों के बीच एक दम से पहुँच कर सभी को चौका देते है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने नए साल के पहले दिन अपने दोस्त यारों को नए साल का तोहफ़ा कुछ इस तरहाँ दिया कि गृह मंत्री एक बार फिर अपने पुराने दोस्त यारो को कुछ इस तरहाँ चौका दिए कि गृह मंत्री अचानक से 1 जनवरी 2022 को समय मिलते ही अकेले ही अपनी गाड़ी में बैठ कर डबरा के सराफा बाजार में कल्लू चाचा की पान की दुकान पर पान खाने पहुँच गए न साथ मे नेताओं की भीड़ न ही सुरक्षा गार्ड मंत्री जी अकेले ही सीधे पान की दुकान पर जाकर बैठ गए और पान खाने की गुज़ारिश कल्लू चाचा ( महेश ) से करने लगे जिसने भी देखा उसके मुंह से बस एक बात निकली अरे यह तो दादा बैठे है, और देखते ही देखते वहां पर गृह मंत्री के पुराने दोस्त यार जाना पहचान वाले एकत्रित होने लगे जिन्हें गृह मंत्री ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी का कुशलक्षेम जाना इसके बाद गृह मंत्री अपने विधानसभा छेत्र दतिया के लिए रवाना हो गए, मौजूदा सभी लोग जिन्होंने अपने दादा ( नरोत्तम ) मिश्रा को जब एक बार फिर इस तरहाँ देखा तो कहते नजर आए की इतने बड़े पद पर होने के बाद भी दादा ( नरोत्तम मिश्रा ) नही बदले है, इसी को कहते है साधा जीवन उच्च विचार।
More Stories
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं सांसद श्री कुशवाह ने देखी जन कल्याण एवं समृद्धि पर केन्द्रित प्रदर्शनी