डबरा:- जैन मिलन डबरा द्वारा नव वर्ष का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्षअति वीर बाल चंद जैन ने कहा कि जैन मिलन डबरा हमेशा बहुत अच्छे कार्यक्रम करता है, यह सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम में सेवा भाव के साथ करता है, हमें विश्वास है कि 2022 में भी बहुत अच्छा काम करेगा कोरोना कॉल में जैन मिलन डबरा ने सराहनीय कार्य किए विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर ऋषभ लाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैन मिलन डबरा के कार्यक्रम सराहनीय है और हमें समाज की सेवा करते रहना चाहिए यह शाखा राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे कार्य करती है, कोरोना काल मै दवाई एवं राशन का वितरण किया दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर मुकेश जैन ने कहा कि जैन मिलन द्वारा राजनीति में भागीदारी के लिए जो अभियान चलाया है वह सराहनीय है स्वागत उद्बोधन शाखा अध्यक्ष वीर कोमल जैन ने व्यक्त किया सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम के मध्य में मस्ती धमाल चुटकुले गीत का आनंद सभी सदस्यों ने लिया मंच संचालन मंत्री वीर शैलेंद्र ने किया।
More Stories
ग्वालियर के थाना यूनिवर्सिटी क्षेत्र में झांसी से इलाज कराने आया 13 वर्षीय बालक परिजन से बिछड़ा, डायल 112 एफ आर व्ही ने परिजन से मिलाया
एम्स के सहयोग से आयोजित होने जा रहे विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये पंजीयन जारी
विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर एवं सांसद श्री कुशवाह ने देखी जन कल्याण एवं समृद्धि पर केन्द्रित प्रदर्शनी