पंकज दुबे रिपोर्टर
ब्रम्हपुरी कोयला खदान की पर्यावरण स्वीकृति लोकसुनवाई सम्पन्न
एम पी बिरला समूह को आवंटित ब्रम्हपुरी कोयला खदान के पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोकसुनवाई दिनांक 04.01.2022 को ग्राम बिछुवा पठार स्कूल प्रांगण में सम्पन्न हुआ।
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कराई जा रही लोकसुनवाई की अध्यक्षता अतिरिक्त कलेक्टर, छिंदवाड़ा, सुश्री रानी बाटड़ द्वारा किया गया, कार्यवाही का संचालन मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अविनाश चन्द्र करेरा ने किया। लोकसुनवाई जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।
लोकसुनवाई में एम पी बिरला समूह के कोयला खदान प्रमुख श्री बी एस चौधरी ने परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना में लगभग 360 हेक्टेयर क्षेत्र पर भूमिगत खनन किया जाएगा एवं सतह पर केवल 12.5 हेक्टेयर जमीन प्रभावित होगी, परियोजना के तहत प्रतिवर्ष 0.36 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया जाएगा जिसमे पर्यावरण संरक्षण के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।
लोकसुनवाई में उपस्थित अनेकों ग्रामीणों ने रोजगार बढ़ने की बात कहते हुए परियोजना का समर्थन किया वहीं कुछ ग्रामीणों ने परियोजना से सबन्धित अपनी आशंकाओं को व्यक्त किया। जिसपर ग्रामीणों की सभी आशंकाओ पर कंपनी के प्रेसिडेंट डॉ. अशोक कुमार सिंह द्वारा धैर्य पूर्वक उत्तर दिया गया।
अंत मे कार्यवाही का संचालन कर रहे मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर अविनाश चन्द्र करेरा ने ग्रामीणों को लोक सुनवाई में बड़ी संख्या में उपस्थित होने तथा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
क्षेत्र वासीयों में खदान के शीघ्र प्रारंभ होने की आशा एवं रोजगार के नए अवसर मिलने की संभावनाओं से प्रसन्नता एवं हर्ष व्याप्त है।
More Stories
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो
में भव्य शोभायात्रा के साथ मनाया जाएगा भुजरिया महापर्व। अध्यक्ष निखिल (शुभम) कुशवाहा