विजय शर्मा की रिपोर्ट
दो गाजा तस्करो को पुलिस ने धर दवोचा
S P. शेलिन्द्र सिह चौहान द्वारा धर पकड़ अभियान के चलते मछंड चोकी प्रभारी ध्यानेद्र सिंह यादव के द्वारा गाजा तस्कर धर दवोचेजिला भिंड के रौन थाना अंतर गत प्राथमिक विद्यालय पचोखरा कॉलोनी के पास मेन रोड पर दो व्यक्ति सफेद रंग की बोरी मोटरसाइकिल पर सवार उन को रुकवा कर चेक किया गया तो उस बोरी में अवैध गांजा मिला जिससे दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया है उनका नाम पूछा गया गजेंद्र बोहरे मिहोना भूरे राजावत पचोखरा उनके पास लगभग 19 किलो गांजा प्राप्त हुआ मंछड चौकी प्रभारी ध्यानेद्र सिंह यादव द्वारा कार्यवाही की गई उनकी टीम प्रवेन्द्र सिंह S i सूरज जाट अजय सिंह चौहान विपन सिंह चंचल मिश्रा जसविन्द्र जाट उसके उपरांत चौकी प्रभारी ने रौन थाना प्रभारी उदय भान सिंह यादव जी को सुप्रिया किया पुलिस आगे छानबीन करने में जुटी
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल