Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

खंडवा में शनिवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए है । तीसरी लहर में टोटल संख्या 88 होकर एक्टिव केस 87

29 नए पॉजिटिव : – हॉटस्पॉट बना मेडिकल कॉलेज , गणेश तलाई , जीआरपी पुलिस समेत चीराखदान , तलवड़िया , सोनगिरी , सिहाड़ा , छोटी छैगांव में संक्रमित।

खंडवा में शनिवार को 29 नए पॉजिटिव केस सामने आए है । तीसरी लहर में टोटल संख्या 88 होकर एक्टिव केस 87 है । इनमें गणेश तलाई के 3 , मेडिकल कॉलेज , जीआरपी थाना , किशोर नगर , लक्ष्मीनगर में 2-2 संक्रमित है । इसी तरह गांव सोनगिरी , रामेश्वर नगर , दादाजी वार्ड , नवचंडी मंदिर क्षेत्र , आनंद नगर , तुलसी विहार , सिंधी कॉलोनी , सिहाड़ा , छैगांवदेवी , सर्वोदय कॉलोनी , तलवाडिया , हनुमान नगर , शनि मंदिर , दीनदयालपुरम , चीराखदान टेकरी , रविंद्र नगर , शास्त्री नगर , रामगंज मोहल्ला में एक – एक संक्रमित मिले है । ” I जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कोरोना संक्रमण की रफ्तार चौंका देने वाली है । राहत की बात सिर्फ इतनी है कि सभी संक्रमित होम आइसोलेट है । यानी इनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं है । डॉक्टरों के अनुसार , संक्रमित व्यक्तियों का ऑक्सीजन सेचुरेशन सामान्य है , वहीं अब संक्रमण का डर नहीं रहा । लेकिन संक्रमण के साइड इफेक्ट हमने पहली और दूसरी लहर के बाद देखे है । लोगों को बाजार तो दूर घर के भीतर भी मास्क पहनकर रखना चाहिए । क्योंकि खंडवाशहर का ऐसा कोई इलाका नहीं है , जहां संक्रमित व्यक्ति न हो । अब तक आए संक्रमित शहर के कौने – कौने में मिले है ।

शेख़ आसिफ़ खंडवा