खंडवा में कांस्टेबल का गिरेबां पकड़ा , FIR : पीने वाले ने कान्स्टेबल की वर्दी पकड़ सोल्डर फाड़ा ; नशा उतरा तो बोला- माफ कर दो।
खंडवा के एक गांव में अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश देने गई पुलिस के साथ झड़प हो गई । ठिए पर बैठकर शराब पीने वाले बदमाश ने पुलिस कांस्टेबल के गिरेबां पर हाथ डाल दिया । कॉलर पकड़कर नेतागिरी दिखाने के बाद वर्दी का सोल्डर फाड़ दिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । मामला , थाना छैगांवमाखन अंतर्गत देशगांव चौकी का है । चौकी पुलिस अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दबिश देने गांव भिगांवा नानकारी पहुंची थी । मौके पर पास के गांव टोकरखेड़ा का चंदर पिता जयराम भील मौजूद था । जो वहां बैठकर शराब पी रहा था , पुलिस को देख वह सामने आया और पंचनामा बनाने से रोका । पुलिस कांस्टेबल को लगा कि वह नशे में धूत है इसलिए हरकत कर रहा था । इतने में चंदर भील ने कांस्टेबल की कॉलर पकड़ ली । वर्दी का सोल्डर तक फाड़ दिया । घटनाक्रम की जानकारी चौकी प्रभारी सुरेश रावत को मिली । टोकरखेड़ा निवासी चंदर भील पूर्व में भी एक सैनिक के साथ इस तरह का कृत्य कर चुका था । डाबर ने आरोपी चंदर के खिलाफ केस दर्ज किया । इतने में आरोपी का नशा उतरा तो वह चौकी पर आकर माफी मांगने लगा । तब तक पुलिस प्रकरण दर्ज कर चुकी थी ।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त