नरेंद्र राय रिपोर्टर
कलेक्टर ने अम्बाडी ने शास. राशन दुकान का किया निरीक्षण
गांव का भ्रमण कर हितग्राहियों से ली खाद्यान्न वितरण की जानकारी


एंकर रायसेन सांची जनपद के तहत ग्राम पंचायत अम्बाडी में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे
द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते, दुकान संचालक से हितग्राहियों को नियमानुसार खाद्यान वितरण, दुकान के नियमित खुलने के संबंध में जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान हितग्राहियों से भी चर्चा करते हुए जानकारी ली कि उन्हें जनवरी और फरवरी दोनों माह का राशन एकमुश्त मिला है या नहीं। अगर मिला है तो कितना मिला है, कितने सदस्य हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दुबे द्वारा मौके पर उपस्थित जिला खाद्य
अधिकारी श्रीमती ज्योति जैन को शासन के निर्देशानुसार माह जनवरी एवं फरवरी 2022 के लिए जारी आवंटन अनुसार हितग्राहियों को दोनों माह का
नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न प्राथमिकता के आधार पर पात्रतानुसार बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर पीओएस मशीन से
वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही खाद्यान्न के प्रदाय
एवं वितरण पर सतत् निगरानी, निरीक्षण करने और खाद्यान्न वितरण के दौरान कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो