अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

थाना बोड़ा, जिला राजगढ़ *पुलिस ने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार* *पहुंचाया उसके वाजिब मुकाम तक* प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों पर त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे *आपरेशन मुस्कान* के तहत पुलिस टीम के प्रयास एवं दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले में लगातार अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में थाना बोड़ा की पुलिस टीम ने अपह्रत बालिका को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की है। दिनांक 13.01.2022 को फरियादी निवासी मंडावर थाना बोड़ा ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 03/12/21 को अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है साथ एक संदेही पर शंका जाहिर की थी फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बोड़ा में अपराध क्रमांक 18/2022 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बोड़ा पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरण के मामले को गंभीरता से लेते लगातार प्रयासरत थी इसी तारत्म्य मे जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद एंव एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा ने मामले की गंभीरता के देखते हुये अपह्रत बालिका की दस्तायाबी हेतु थाना प्रभारी बोड़ा को पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया था । बोड़ा पुलिस टीम द्वारा बालिका की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास करते हुये मुखवीर सूचना के आधार संदेही के ठिकाना ग्राम बिसारती मे दबिश दी गई।बोड़ा पुलिस टीम के अथक प्रयास से अपह्ता को संदेही राजकुमार राठौर निवासी बिसारती थाना कुरावर के पास बनी टॉपरी से अपहता को दस्तयाब कर व आरोपी निवासी बिसारती को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की। आरोपी का कृत्य धारा 363, 366, भादवि, 17/18 पॉक्सो एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी को आज दिनांक 16.01.22 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जोवगा । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्रीरामनरेश राठौर , सउनि भवरसिंह, आर 845 राजेश धवन, आर 165 साकिर खान, म आर 438 नीतू जायसवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल