Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
August 8, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

खंडवा में सोमवार को फिर 89 कोरोना संक्रमित मिले है । कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 365 हो चुका है ।

खंडवा में सोमवार को फिर 89 कोरोना संक्रमित मिले है । कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 365 हो चुका है । संक्रमण की रफ्तार के साथ यह आंकड़े चौंका देने वाले है ।   जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ . योगेश शर्मा ने बताया 17 जनवरी को 89 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इनमें शहरी क्षेत्र के आनंद नगर में 7 , माता चौक 5 , दीनदयालपुरम 4 , कावेरी विहार , मेडिकल कॉलेज परिसर , नवकार नगर में 3-3 तथा पड़ावा , रामेश्वर रोड़ , सुभाष कॉलोनी , रामनगर , कुण्डलेश्वर वार्ड , वत्सला विहार में 2-2 संक्रमित मिले है ।

 

इसी तरह पदम नगर , अमन नगर , पंजाब कॉलोनी , महादेवी नगर , सिंधी कालोनी , बादशाह नगर , रविंद्र नगर , महेश नगर , छीपा कॉलोनी , एनवीडीए कॉलोनी , बंगाली कॉलोनी , सुरजकुंड , शांति नगर , बंसत विहार , बॉम्बे बाजार , एलआईजी कॉलोनी , दादाजी ग्रीन सिटी , दादाजी वार्ड , वैकुंड नगर , सेठी नगर , इंदौर नाका , रमा कॉलोनी , सिविल लाइन , चीराखदान में एक – एक संक्रमित है । इधर , ग्रामीण इलाकों में गांव टाकली में 8 , रोशनाई 3 , सुरगांव जोशी और हरसूद में 4-4 , पंधाना 2 तथा जामठी , पन्नालिया , मल्हारगंज , दगड़खेड़ी , छनेरा , भगवानपुरा , मूंदी में एक – एक संक्रमित पाए गए है ।

शेख़ आसिफ़ खंडवा