खंडवा में सोमवार को फिर 89 कोरोना संक्रमित मिले है । कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 365 हो चुका है ।
खंडवा में सोमवार को फिर 89 कोरोना संक्रमित मिले है । कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 365 हो चुका है । संक्रमण की रफ्तार के साथ यह आंकड़े चौंका देने वाले है । जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ . योगेश शर्मा ने बताया 17 जनवरी को 89 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । इनमें शहरी क्षेत्र के आनंद नगर में 7 , माता चौक 5 , दीनदयालपुरम 4 , कावेरी विहार , मेडिकल कॉलेज परिसर , नवकार नगर में 3-3 तथा पड़ावा , रामेश्वर रोड़ , सुभाष कॉलोनी , रामनगर , कुण्डलेश्वर वार्ड , वत्सला विहार में 2-2 संक्रमित मिले है ।
इसी तरह पदम नगर , अमन नगर , पंजाब कॉलोनी , महादेवी नगर , सिंधी कालोनी , बादशाह नगर , रविंद्र नगर , महेश नगर , छीपा कॉलोनी , एनवीडीए कॉलोनी , बंगाली कॉलोनी , सुरजकुंड , शांति नगर , बंसत विहार , बॉम्बे बाजार , एलआईजी कॉलोनी , दादाजी ग्रीन सिटी , दादाजी वार्ड , वैकुंड नगर , सेठी नगर , इंदौर नाका , रमा कॉलोनी , सिविल लाइन , चीराखदान में एक – एक संक्रमित है । इधर , ग्रामीण इलाकों में गांव टाकली में 8 , रोशनाई 3 , सुरगांव जोशी और हरसूद में 4-4 , पंधाना 2 तथा जामठी , पन्नालिया , मल्हारगंज , दगड़खेड़ी , छनेरा , भगवानपुरा , मूंदी में एक – एक संक्रमित पाए गए है ।
शेख़ आसिफ़ खंडवा
More Stories
सद्भावना मंच द्वारा हीरा बा मोदी को दी गई श्रद्धांजलि।
राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू जी की कथा में कृष्ण जन्म हुआ जिसमे नित्यांश पाटिल (डुग्गू) को कृष्ण जी बनाया गया।
पदम नगर स्कुल मे आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तगत रागोली स्वच्छता गीत वाल पेन्टिग की एव स्वच्छता कि दिलाई शपथ