राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर में महिला हॉकी का नेशनल टूर्नामेंट अप्रैल-मई होगा। हालांकि अभी तक हॉकी इंडिया ने सीनियर,जूनियर और सब जूनियर खिलाड़ियों की उपलब्धता के हिसाब से तारीखों की घोषणा किया जाना शेष है। टूर्नामेंट में भागीदारी करने 30 से अधिक टीम आएंगी। इन टीमों सीनियर,जूनियर और सब जूनियर तीनों श्रेणी की महिला टीम रहेंगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर टर्फ के दोनों
मैदान पर कोरोना की तीसरी लहर का पीक गुजरने का इंतजार किया जा रहा है। पीक के गुजरने के बाद मैदान को सजाने और संवारने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। हॉकी इंडिया ने नेशनल टूर्नामेंट के प्रस्ताव के मुताबिक अपने स्तर पर तैयारी शुरू करने के लिए कह दिया है। मुख्य कोच परमजीत सिह का कहना है कि फरवरी माह के पहले सप्ताह में हॉकी इंडिया द्वारा तारीख घोषित कर दी जाएगी। सब जूनियर के प्रस्ताव को मिलना है. अप्रूबल: हॉकी ग्वालियर । नेशनल टूर्नामेंट के लिए तैयार हो रहा स्टेडियम अकादमी में 22 सब जूनियर खिलाड़ियों को एडमिशन देने के लिए प्रस्ताव भोपाल में खेल संचालनालय में विचाराधीन है। इन खिलाड़ियों के नाम को स्वीकृति मिलते ही अकादमी में ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 60 हो जाएगी। सिंधियागोल्डकप की उम्मीद उधर, हॉकी अकादमी में सिंधिया गोल्डकप होने की संभावनाएं भी जाग गई हैं । ज्ञात हो कि खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया पहले ही महिला खिलाड़ियों के बीच सिधिया गोल्डकप आयोजित करने की घोषणा कर चुकी हैं । मैदानी तैयारियां पूरी, तारीख घोषित होने का इंतजार हॉकी के नेशनल टूर्नामेंट का प्रस्तावहै।हॉकी इंडियाद्वारा सिर्फतारीख घोषित करना बाकी है।हम तैयारियों परफ कस किर हैं । जप क्सेला, जिलाक्रीड़ा खेलविभाग अकादमी में तैयारियां पूरी हैं तारीख मिलतेहीटर्फ केदोनों मैदान, हॉस्टल सहित काजायजा लेना शुरू कर दिया है। होमवर्क परभी पूरा ध्यान दे रहे हैं । पममगर डा ख्यकोच, अकादमी।

More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक