

भिण्ड
ग्राम हिलगवाँ रौन तहसील-ग्राम तहनगुर तहसील भिण्ड के मध्य सिंध नदी में भंडारा खाकर वापस आते समय बोट पलटने की घटना घटित हुई । बोट में 12 व्यक्ति सवार थे 10 व्यक्तियों को ग्रामीणो द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया।2 व्यक्ति लापता है जिनके रेस्क्यू हेतु होम गार्ड एवं एसडीईआरएफ की टीम दो बोट सहित स्पॉट पर पहुँच रही है।एडीएम एवं एएसपी भी मौक़े पर पहुँच रहे है।
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।
मालनपुर गरीब कन्या की शादी में 15000 कैसे कपड़े कन्यादान में दिया