हरीश शुकला रिपोर्टर
हम बात कर रहे त्योथर बिधानसभा के ग्रामपंचायत केचुहा की जहाँ आज प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर त्योंथर बिधायक श्यामलाल द्विवेदी एवं जनपद पंचायत जवा C.O अरूण भरद्वाज एवं क्षेत्रीय लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे ग्रामीण जनो ने क्षेत्र की समस्या से बिधायक जी को अवगत कराया वही त्योथर बिधायक श्यामलाल द्विवेदी ने अपने उद्बोधन मे कहा की क्षेत्र की जो भी समस्या है सभी का बहुत जल्द ही निराकरण एवं समस्याओं का समाधान किया जायेगा और केन्द्र सरकार की कई योजनाओं के बारे मे क्षेत्रीय लोगो को अबगत कराया और कहा शासन प्रशासन के योजनाओं का लाभ आप सभी तक पहुँचाया जायेगा वही युवा समाजसेवी पिन्टू शुक्ला के द्वारा ग्रामपंचायत मे सबसे बडी सडक की समस्या से अवगत कराया एवं और भी कई समस्या को लेकर बिधायक को ज्ञापन सौपा बिधायक एवं जनपद पंचायत जवा के C.O के द्वारा क्षेत्र मे बनी सभी समस्याओं का जल्द ही निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया है कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सतेन्द्र पाडे ददरी, माधव पाठक बराह ,प्रिंस तिवारी अकौरी, एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।।

More Stories
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र