


आज मनावर मैं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अमर दिप “राष्ट्रपिता” महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा जी द्वारा माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गयी विधायक जी द्वारा बताया गया कि हम सभी बापू के सिद्धांतों व आदर्शो का अनुसरण कर देश की उन्नति में भागीदार बने तथा महात्मा गांधी के सपनो का भारत बनाने का संकल्प ले।। साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी टीकम जी पवार की होटल पर जाकर चाय चौपाल लगाकर उनसे चर्चा की गई इस उपलक्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ ओम जी सोलंकी,हरीश जी खंडेलवाल,अशोक जी काकरेचा,इक़बाल बोहरा,संतोष काकरेचा,अख्तर बी,नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जी जोहरी,करण दरबार,जेपी सेन,आशीष साद,केदार पाटीदार,निशान सिंह जी भाटिया,ऋषभ कीमती,इरशाद वकील,दिलीप सिंघार,योगेश जख्मी,नरेंद्र पटेल,सिराज मंसूरी,राकेश सरपंच,निधि जाट,रूपेश जोहरी,सुदर्शन जैन,अदनान भाई,सुनील इस्के,सुनील स्टार,सादिक भाई,मोहन भाई,जयदीप मित्तल,आदि समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।।।
मनावर से 24X7 के रिपोर्टर ऋषभ कीमती की खास रिपोर्ट
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो