*कलयुग में भागवत महापुराण की कथा का है विशेष महत्व – रामगोविंद शुक्ल*
*मेहगांव -* ग्राम पंचायत डोंडरी में चल रही श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कल प्रथम दिवस में कलश यात्रा के साथ पारीक्षत के द्वारा गणेश पूजन कर किया गया। जिसके बाद दूसरे दिवस आज भागवत कथा में कथावाचक श्री रामगोविंद शुक्ला जी ने आज भागवत महापुराण की कथा का महत्व बताते हुये कहा कि भागवत कथा कलयुग में सर्वश्रेष्ठ कथा मानी गई है इस कथा के माध्यम से ही कलयुग में पुण्य की प्राप्ति कर मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु और भक्तजन उपस्थित रहे। कथा प्रतिदिन सुबह 11 बजे से प्रारंभ होती है जिसमे सभी श्रद्धालु भक्तजन धर्म लाभ ले सकते है।
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
नवोत्थान विद्या मंदिर स्कूल, चितोरा में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
भिण्ड के सूरज बघेल का म.प्र. लीग की चंबल घड़ियाल टीम में चयन।