जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कसा जा रहा शिकंजा।
अवैध शराब सप्लाई, विक्रय एवं विनिर्माण के विरुद्ध धरपकड़ एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिए सिरे से अंकुश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जा रहा है जिले में लगतार अभियान चलाया जा रहा है । जिले में दिनाँक 31/01/22 को अलग-अलग थाना क्षेत्र में अपने विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना पर कार्रवाई कर अलग-अलग थाना क्षेत्र में देशी, अंग्रेजी व हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली अवैध 76 लीटर मदिरा सहित जप्त कर 13 प्रकरण में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किये गए। इसी तारतम्य में कार्रवाई की गई है जो इस प्रकार है:- थाना बोड़ा देवराज दांगी निवासी ताजपुरा, थाना देहात ब्यावरा से बबलू जाटव निवासी कचनारिया, थाना ब्यावरा शहर से 2 प्रकरण मजीद खान निवासी तालाब की पाल एवं राधेश्याम गुर्जर निवासी हाथीखाना, थाना सारंगपुर से कमल केवट निवासी भोई मोहल्ला, थाना कुरावर से 3 प्रकरण कमलसिंह राजपूत निवासी ग्राम बिहार, शिवप्रसाद अहिरवार निवासी मोयलीकला एवं अखिलेश वर्मा निवासी प्रतापपुरा, थाना सुठालिया से भगवानसिंह जाटव निवासी बरखेड़ी, थाना जीरापुर से अनिल लववंशी निवासी देवपुर, थाना खुजनेर से 3 प्रकरण शांतिबाई कंजर निवासी नानोरी, सेठानी भाई कंजर निवासी नानोरी एवं बालकिशन कंजर निवासी नानोरी।
उपरोक्त सभी आरोपियों को मौके पर हिरासत में लेकर, जब्ती की कार्यवाही कर, अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।

More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त