पंकज साहू रिपोर्टर
– गुरुवार को भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी जनपद शिक्षा केंद्र चौरई द्वारा शास कन्या शाला चौरई में आयोजित दिव्यांग छात्रों का चिक्तसीय मूल्यांकन शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और दिव्यांग छात्रों को सहायक उपकरण वितरित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने कहा की अनेक प्रकार की शारीरिक व्याधियों से दिव्यांग होना ईश्वर की देन होता है, चाहकर भी कोई दिव्यांग नहीं होना चाहता है। नेत्रहीनता, शारीरिक एवं मानसिक तौर से पीड़ित लोगों को समाज में हीन दृष्टि से देखा जाकर उन्हें विकलांग कहा जाता था, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इन सभी प्रकार के विकलांगों को समाज में सम्मान प्रदान करते हुए दिव्यांगजन जैसे सम्मानसूचक नाम प्रदान करते हुए उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं भी प्रारंभ करने का काम किया है। यह बात हमको भी समझना होगी, इसलिए समाज में हमारे बीच रहने वाले दिव्यांगों से हमको प्रेम करते हुए उनका सम्मान एवं यथायोग्य मदद करना चाहिए।एलिमको जबलपुर के विशेषज्ञों द्वारा निशुल्क जांच आवश्यक उपकरण तैयार कराया जायेगा।
पूर्व विधायक श्री दुबे जी ने दिव्यांगजनों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और सहायक उपकरण का वितरण किया ।
कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरे, वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा, शरद खंडेलवाल, पुरुषोत्तम मिश्रा, सिरपत नायक, सुरेंद्र सोनी, महेंद्र वर्मा, पंकज साहू, बीआरसी मुकेश श्रीवास्तव , प्रभारी प्राचार्य नेतराम सोनी सहित शिक्षक, दिव्यांगजन एवं उनके परिजन मौजूद रहे।







More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल