*मेहगांव में एक साथ सात गायों की हुई दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंचा प्रशासन*
मेहगांव तहसील से दो किलोमीटर दूर रसालदार पुरा में एक साथ सात गायों की मौत हो गई जिनमे से 5 गाय और 2 बछड़े भी थे। सात गायों की मौत की खबर जैसे जैसे लोगों को लगी वैसे ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर गायों की दर्दनाक घटना को देखते समझ मे आता है कि गायों की मौत करंट लगने के कारण हुई है। क्योंकि सभी गाय एक साथ खेत की तार फेंसिंग पर पड़ी मिली। तथा सभी की आंखें फूटी हुई थी जिनमे से खून बह रहा था। लोगों का मानना है कि गायों की मौत का यदि कोई अन्य कारण होता तो गाय एक ही खेत की तार फेंसिंग से चिपक कर नही मरती। घटना मेहगांव के हाटबाजर से 2 किलोमीटर दूर रसालदार पुरा की है। इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही मेहगांव के लोगों को लगी तो इलाके में इस वीभत्स घटना की निंदा होने लगी।
___________________________________
*मौके पर पहुँचा प्रशासन, वेटनरी विभाग के डॉक्टरों से कराया पोस्टमार्टम*
गायों की दर्दनाक मौत की खबर लगते ही प्रशासन ग्राम रसालदार पुरा पर घटनास्थल पर मय पुलिस बल के पहुंच गया। वहीं तहसीलदार आरएन खरे, पटवारी सौरभ पचौरी, विद्युत विभाग के ए ई प्रमोद त्यागी, पशु डॉक्टरों की टीम के साथ साथ नगरपरिषद मेहगांव का अमला पहुंच गया। पुलिस ने डॉक्टरों की टीम को मामले की जांच कर गायों के मृत शव को नगरपरिषद के अमले के साथ मौ रोड बम्बा के किनारे गड्ढे खुदवाकर दाह संस्कार करवाया।
___________________________________
*गायों की मौत पर करवाई करने के लिये एनएसयूआई ने दिया ज्ञापन*
जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गायों की दर्दनाक मौत का पता चला। एनएसयूआई के कार्यकर्ता पुलिस थाने में मामले की जांच कर कार्यवाही करने के लिये ज्ञापन देने पहुंचे। जिसमे विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर ने पुलिस से तुरंत कार्यवाही कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
___________________________________
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त