इरफान अंसारी की रिपोर्ट
पुलिस सेवा संस्था ने किया पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित

- पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान कराने और समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया सम्मानित
- पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए विपुल जैन को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में किया जा चुका है सम्मानित
बागपत, उत्तर प्रदेश।
आज बागपत में पुलिस सेवा संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता अक्षय चौधरी और उनकी टीम द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित किया गया। उन्होंने बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को पुलिस सेवा संस्था की और से फूल-माला पहनायी और प्रतीक चिन्ह भेंट किया। विपुल जैन को यह सम्मान निष्पक्ष पत्रकारिता और पत्रकारिता के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान कराने और समाज को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए दिया गया। पुलिस सेवा संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रसिद्ध युवा समाजसेवी अक्षय चौधरी ने बताया कि विपुल जैन लगभग 20 वर्षो से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। वह राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्तान सहित देश के कई प्रमुख अखबारों में अपनी सेवायें दे चुके है। वर्तमान में अनेकों अखबारों में पत्रकारिता के माध्यम से जनहित और देशहित में कार्य कर रहे है। कहा कि पुलिस सेवा संस्था उनके समाजहित में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करती है और आशा करती है कि भविष्य में भी विपुल जैन अपनी लेखनी से जनहित और देशहित में कार्य करते रहेंगे। इस अवसर विक्रान्त चौधरी, मनोज कुमार आर्य आदि उपस्थित थे।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल